नेतन्याहू की सख्त चेतावनी – इस हफ्ते बंधक नहीं छोड़े तो हमास पर टूटेगा कहर - Arbharattimes

खबरे

नेतन्याहू की सख्त चेतावनी – इस हफ्ते बंधक नहीं छोड़े तो हमास पर टूटेगा कहर


यरुशलम। इजरायल और हमास में एक बार फिर संघर्ष शुरू हो सकता है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद अब पीएम नेतन्याहू ने मंगलवार को धमकी दी कि अगर इस सप्ताह के अंत में किसी भी बंधक को रिहा नहीं किया गया तो गाजा में भीषण लड़ाई फिर से शुरू की जाएगी। हमास के बंधकों को नहीं छोड़ने की वजह से संघर्ष विराम समझौते को तनावपूर्ण बना दिया है।

गाजा में भीषण लड़ाई फिर से शुरू की जाएगी- नेतन्याहू

इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अगर हमास ने शनिवार दोपहर तक हमारे बंधकों को वापस नहीं किया, तो युद्धविराम समाप्त हो जाएगा, और आईडीएफ (इजरायली सेना) तब तक गहन लड़ाई जारी रखेगी जब तक कि हमास निर्णायक रूप से हार नहीं जाता। लेकिन हाल के दिनों में संघर्ष विराम समझौते पर तनाव बढ़ गया है, जिससे इसे बचाने के लिए कूटनीतिक प्रयास तेज हो गए हैं।

हमास ने शनिवार तक बंधकों को रिहा नहीं किया तो आ जाएगी तबाही: ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में बंधक बनाकर रखे गए लोगों को लेकर हमास को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने हमास को चेतावनी दी है कि अगर गाजा में शेष बंधकों की रिहाई शनिवार दोपहर तक नहीं हुई तो तबाही आ जाएगी। जबकि हमास ने ट्रंप की इस चेतावनी को नकारते हुए कहा कि शेष बंधकों की रिहाई तभी होगी जब सभी पक्ष युद्धविराम का सम्मान करेंगे। इससे पहले हमास ने इजरायल पर युद्धविराम समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया और कहा कि अगले बंधकों की रिहाई में देरी होगी।

बता दें कि 19 जनवरी को इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम और बंधकों की रिहाई को लेकर समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत हमास थोड़े-थोड़े कर बंधकों की रिहाई कर रहा है और इनके बदले में इजरायल फलस्तीनी कैदियों को छोड़ रहा है।

इजरायल-हमास संघर्ष विराम को रद करने का प्रस्ताव रखेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को व्हाइट हाउस के ओवल हाउस मेंपत्रकारों से कहा कि हमास को गाजा में शेष बचे बंधकों को शनिवार दोपहर 12 बजे तक रिहा कर देना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह इजरायल-हमास संघर्ष विराम को रद करने का प्रस्ताव रखेंगे और इसके बाद तबाही आ जाएगी। उन्होंने कहा कि इजरायल इस मुद्दे पर उनकी बात को नजरअंदाज कर सकता है। वह इस विषय में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात कर सकते हैं।